Lodha Commitee

जयपुर। कोटपूतली में स्ट्रीट लाईट्स लगाने वाले ठेकेदार के 63 हजार रुपए के बिल पास करने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए नगर पालिका कोटपूतली के तत्कालीन कनिष्ठ लिपिक बाबूलाल के खिलाफ एसीबी ने चालान पेश कर दिया है। एसीबी ने ठेकेदार कमलेश शुक्ला की शिकायत पर बाबूलाल को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया था। भ्रष्टाचार मामलात की विशेष अदालत में यह मामला चल रहा है। आरोपी बाबूलाल न्यायिक अभिरक्षा में है। इसी तरह जलदाय विभाग में हुए घूस कांड में लगाए गए तीन प्रार्थना-पत्रों पर बहस हुई। एक प्रार्थना पत्र एसीबी की ओर से स्पेशल लोक अभियोजक बी.एस. चौहान ने पेश किया है। इसमें बताया है कि मामले में फरार आरोपी एसपी एम.एल. कम्पनी के अधिकारी केशव गुप्ता और रिषभ सेठी के गिरफ्तारी वारन्ट जारी किए जाएं। एक अर्जी तत्कालीन मुख्य अभियन्ता आर.के. मीणा ने सरकार से मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने तक कोर्ट की कार्यवाही ड्रॉप करने की है। तीसरे प्रार्थना पत्र में एसीबी की ओर से सीज किए गए बैंक खातों को खोलने की मांग है।

LEAVE A REPLY