Powta flyover

जयपुर। करोड़ों रुपए की खरीदी गई प्रोपर्टी को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज मुख्तयारनामा बनाने के मामले में एसीएमएम-9 जयपुर मेट्रो मुनेश चन्द यादव ने लालकोठी थाना पुलिस से जांच रिपोर्ट तलब की है। इस संबंध में मजहर हुसैन ने 28 जून को अदालत में तारीख सलीम, अहमद सईद, आसीफ बेग एवं अब्दुल अलीम के खिलाफ इस्तगासा पेश किया था। परिवादी ने कोर्ट को बताया कि चार व्यक्तियों ने मिलकर जौहरी बाजार स्थित मनीरामजी की कोठी क्रय की थी। आरोपी तारीक सलीम व अहमद सईद ने अन्य दो आरोपियों से मिलीभगत कर फर्जी पावर आॅफ अटॉर्नी बनाकर कूटरचित दस्तावेज को जयपुर नगर निगम के कार्यालय हवामहल जोन पूर्व सहित अन्य स्थानों पर पेश कर नाजायज फायदा उठाकर राशि प्राप्त की है। परिवादी ने परिवाद दायर करने से पूर्व 25 जून को डीसीपी ईस्ट एवं लालकोठी एसएचओ को रिपोर्ट दी थी जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। परिवादी ने फर्जी दस्तावेज को तत्काल जब्त करने की भी मांग की थी।

LEAVE A REPLY