ips-dinesh-mn-

जयपुर। मंगलवार को दिन एसओजी आईजी दिनेश एमएन के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मामले में मुम्बई की अदालत ने उन्हें बरी कर दिया। इसके साथ ही गुजरात के पुलिस अधिकारी डीजी बंजारा को भी राहत देते हुए उन्हें बरी कर दिया। इन दोनों ही अधिकारियों ने कोर्ट के समक्ष डिस्चार्ज एप्लीकेशन पेश की थी।

कोर्ट से आईजी दिनेश एमएन के बरी होने के साथ ही उनके समर्थक और प्रशंसक खुशी से झूम उठे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा जय हिंद। इस मामले में अब एएसआई नारायण सिंह, कांस्टेबल युद्धवीर व करतार के मामले में सुनवाई लंबित है। बता दें सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने जांच करते हुए भाजपा के नेता सहित गुजरात, आंध्रप्रदेश व राजस्थान के आईपीएस अफसरों सहित कुल 35 लोगों को आरोपी बनाया था।

इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट भाजपा नेता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, मार्बल व्यावसायी विमल पाटनी, गुजरात के तत्कालिन डीजीपी डीजीपी डीसी पांडे सहित 13 लोग बरी हो चुके हैं। जिन तथ्यों के आधार पर इन लोगों ने एप्लीकेशन लगाई थी, उन्हीं तथ्यों के आधार पर आईजी दिनेश एमएन, सीआई अब्दुल रहमान, एसआई हिमांशु सिंह व श्याम सिंह ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन लगाई थी। इनमें मात्र आईजी दिनेश एमएन की एप्लीकेशन को स्वीकार किया। जबकि अन्य की खारिज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY