Encounter
जयपुर। अलवर, भरतपुर और हरियाणा में आतंक का पर्याय बन रही हरिया गैंग के सबसे कुख्यात बदमाश को हरियाणा व राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मार गिराया है। इससे राजस्थान पुलिस की महती भूमिका रही। हरिया गैंग के सदस्यों पर लूट, डकैती और हत्याकांड के आरोप लगे हुए हैं। अलवर व हरियाणा पुलिस ने बुधवार रात एक बजे हुए आमने-सामने एनकाउंटर में हरिया गैंग के कुख्यात बदमाश अरुण गुर्जर को मार गिराया। गैंग का मुखिया हरिया अंधेरे में भागने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा के फरीदाबादा में दोनों बदमाश देखे गए हैं। वे अलवर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर अलवर पुलिस भी अलर्ट हो गई और एक पुलिस टीम हरियाणा पुलिस के साथ उनकी तलाश में लगी। फरीदाबाद में बदमाशों की कार को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने फायरिगं शुरु कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अरुण गुर्जर मारा गया। अरुण केसिर पर गोली लगते ही मौके पर दम तोड़ दिया। यह देख हरिया उसे छोड़कर भाग खड़ा हुआ। फायरिंग बन्द हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अरुण मारा हुआ था। उसके पास अत्याधुनिक दो पिस्टल व एक देसी कट्टा मिला। हरिया की तलाश में पुलिस छापे मार रही है। अरुण गुर्जर व हरिया के गिरोह ने हाल ही अलवर के नीमराणा में भी एक ज्वैलर्स के यहां डकैती डाली थी। पहले भी इन पर डकैती, लूट के कई मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY