जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में 5 फरवरी को होने वाली 8वीं एयू जयपुर मैराथन में इस बार 60 हजार रनर पार्टीशिपेटस कर अपना दमखम दिखाएंगे। जयपुर शहर को वल्र्ड क्लास सिटी बनाने के उद्देश्य से होने वाली इस मैराथन की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया। संस्कृति युवा संस्था अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने गुरुवार को होटल होली-डे-इन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 42 किमी. की फुल मैराथन का आगाज ख्यात अदाकारा कंगना रनौत फिल्म रंगून स्टाइल में फ्लैग ऑफ करेगी। इस दौरान अल्बर्ट हॉल से वल्र्ड टे्रड पार्क तक रनर्स का कारवां देखने को मिलेगा।मैराथन में भारत सहित केन्या, इथोपिया, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, स्विटजरलैंड सहित 20 देशों के रनर शामिल होंगे। साथ ही सेना, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, व्यापारिक, सामाजिक संगठन, क्लब, शिक्षण संस्थान सहित जयपुरवासी दौड़ेंगे। स्टॉर्ट व फिनिश प्वाइंट पर आर्मी बैंड देशभक्ति गीतों की धुनों पर रनर्स का हौंसला बढ़ाएंगे। इसी anant-kavitaतरह मैराथन में कोटा निवासी स्पोर्टस लवर व परिणय सूत्र में बंधने वाले अनंत व कविता भी शामिल होंगे। अनंत हॉफ मैराथन में शामिल होंगे। वहीं कविता हॉफ मैराथन के एंड प्वाइंट पर हाथों में जयमाला लिए अनंत का इंतजार करेंगी। मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन की विभिन्न कैटेगरीज के लिए कुल 10 लाख रुपए की ईनामी दौड़ होगी। 42 किमी. की फुल मैराथन में इंडियन मेल और फिमेल कैटेगरी में प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार व तृतीय को 40 हजार तथा चौथे स्थान पर रहने वाले रनर को 20 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। वहीं 21 किमी. हॉफ मैराथन में ओवरऑल विजेता मेल कैटेगरी में प्रथम को एक लाख, द्वितीय को 60 हजार, तृतीय को 40 हजार व चतुर्थ को 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह ड्रीम रन व स्टूडेंट्स रन 6 किमी. में भी पुरस्कार दिए जाएंगे। 3 जनवरी से यूथ हॉस्टल में दो दिवसीय मैराथन महाउत्सव हैल्थ एंड लाइफस्टाइल फेस्टिवल होगा। सुबह 11 बजे एक्सपो का इनोग्रेशन होने के बाद स्कूल स्टूडेंटस के बैंड का मार्चिंग बैंड फेस्ट शुरू होगा। 4 फरवरी को शेयरो-शायरी की जुगलबंदी सुनने को मिलेगी। शाम को रनर्स को बिंब नंबर व किट दिए जाएंगे। रनर्स को टी-शर्ट दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY