रेवाड़ी। सीमा सुरक्षा बल में जवानों को मिलने वाले खाने की हकीकत बयां करने वाले जवान तेज बहादूर यादव को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बहादूर यादव की पत्नी उसकी स्थिति का जिस तरह मीडिया के सामने खुलासा किया उससे तो कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यादव की पत्नी शर्मिला ने बताया कि सच्चाई को उजागर करना तेज बहादूर को महंगा पड़ गया। उसके पति ने किसी अन्य के फोन से बताया कि को 31 जनवरी को मिलने वाली वीआरएस को रद्द कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है। शर्मिला ने बताया कि वह 31 जनवरी को घर में उनका इंतजार कर रही थी। लेकिन वो नहीं आए। हाल ही मंगलवार सुबह 8 बजे उनसे बात हुई तो पहले सोमवार दोपहर 12 बजे वीआरएस स्वीकार होने की बात बीएसएफ अधिकारियों ने की। बाद में अचानक वीआरएस कैंसल कर देने की बात सामने आई। उसे वीआरएस कैंसल होने की वजह भी नहीं बताई गई। इस संबंध में पत्र भी उनको थमा दिया गया। पहले तेज बहादूर छुपकर किसी तरह फोन कर लेते थे। अब उनका फोन उनके पास नहीं है। अब वे सरकारी फोन से रोज चंद मिनट ही बात कर लेते हैं। इधर बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि तेज बहादुर अरेस्ट नहीं है। जांच में उसे दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश हुई है। जिसे अभी स्वीकृति नहीं मिली है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने एक शिकायती वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर डाला था। उसने फेसबुक पर 4 वीडियो डाले। जिसमें सीमा पर तैनात जवानों को बेहतर खाना नहीं मिलने की शिकायतें की गई। वीडियो वायरल होने के बाद तेज बहादूर को एलओसी से शिफ्ट कर प्लम्बर का काम सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY