– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, कोटा की स्थापना के लिए अभिनन्दन किया
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को मुलाकात कर जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर, कोटा की स्थापना के लिए उनका अभिनन्दन किया। साथ ही, प्रदेशभर में चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे समाज के लोगों ने विश्वविद्यालय की सौगात के लिए नाच-गाकर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया। गहलोत ने प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय से आदिवासी समाज सहित सर्वसमाज को बहुत फायदा मिलेगा, बच्चे शिक्षित होंगे तो पूरे समाज की उन्नति होगी। उन्होंने उम्मीद जताई की यह विश्वविद्यालय देश-दुनिया में अपना नाम और पहचान बनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराई और हर संभव सहयोग प्रदान किया। विधायकों को अपने कोष से विश्वविद्यालय के लिए 10 लाख रूपए की राशि देने का प्रावधान किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय निर्माण में समाज के सहयोग पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन वर्गो के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही, इन्हें आरक्षण का पूरा लाभ मिले, इसके लिए भी राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उदयपुर संभाग में जनजाति वर्ग की बहुलता के दृष्टिगत गुरू गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय खोला गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित कर 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में हर परिवार को 25 लाख रूपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, जो देश में अन्यत्र कहीं नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सूचना, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा एवं रोजगार का अधिकार के तर्ज पर राजस्थान में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाकर लागू किया गया है। राज्य में लगभग 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाकर महंगाई से राहत प्रदान की जा रही है। वहीं, लम्पी रोग से गायों की मृत्यु पर प्रति गाय 40 हजार रूपए का मुआवजा देने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जल्द ही 3 साल की इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इस दौरान श्री गहलोत ने सभी से महंगाई राहत कैंपों में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के अध्यक्ष एवं विधायक लक्ष्मण मीना, विधायक गोपाल लाल मीना, जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन आर.डी. मीना, संरक्षक के.एल. मीना, पूर्व विधायक कैलाश मीना, पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीना, महावीर मीना, भरत मारन एवं कमला मीना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY