save-the-children-jaipur

अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनी राजकुमारी दीया कुमारी

जयपुर। सवाई माधोपुर विधायक एवं राजस्थान सरकार के ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर  दीया कुमारी आज राजस्थान में ‘स्पीक अप: से नो टू वाॅयलेन्स अगेन्स्ट वुमन एंड गल्र्स‘ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बन गई। यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ ’सेव द चिल्ड्रन’ की पहल है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब राज्य इसके फोकस क्षेत्र हैं।  सवाई माधोपुर विधायक ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर दीया कुमारी ने जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करने की इस नेक पहल से जोड़ने के लिए संस्था का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज ‘अर्थ डे‘ होने से इस अभियान का शुभारंभ और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि जेंडर आधारित हिंसा की शुरूआत आमतौर पर घरों, स्कूलों एवं विष्वविद्यालयों में होती है। उन्होंने इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए लोगों की सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। राजकुमारी ने आगे कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। बालिकाओं को जन्म से शादी तक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने इस बात को दोहराया कि वे इस अभियान के साथ सक्रिय रूप से जुड़ेंगी, क्योंकि यह मुद्दा उनके दिल के बेहद करीब है। इस अवसर पर राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री, अनिता भदेल ने कहा कि हमें समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को समान अवसर एवं भरपूर सम्मान दिलानें का हर संभव प्रयास करना होगा। समाज में महिलाओं के प्रति हिसंक व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक बालिका षिक्षित हो और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो तभी वह निर्णय लेने में सक्षम होंगी। बाद में, सेव द चिल्ड्रन के जनरल मैनेजर, संजय शर्मा ने जानकारी दी कि ’सेव द चिल्ड्रन’ संगठन की वर्ष 1919 में इंग्लैंड में शुरूआत हुई थी। वर्तमान में यह एनजीओ 120 देशों एवं भारत के 20 राज्यों में कार्यरत है। उन्होंने आगे बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय संगठन जेंडर के आधार पर होने वाली हिंसा से लड़ने के लिए समर्पित है, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, यौन शोषण, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा एवं बालिकाओं के साथ किया जाने वाला भेदभाव शामिल है। इस कार्यक्रम में राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष, सुमन शर्मा; लोक संवाद संस्थान के सचिव,कल्याण सिंह कोठारी और राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन के प्रमुख एवं प्रोफेसर, संजीव भाणावत शामिल हुए। इसके साथ ही राजस्थान वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष, अब्दुल सगीर खान; पीलीबंगा की विधायक,द्रोपती मेघवाल; टोंक के विधायक,  अजीत सिंह; भाजपा प्रवक्ता सतीश पूनिया; कांग्रेस प्रवक्ता, अर्चना शर्मा और जयपुर की पूर्व महापौर, ज्योति खंडेलवाल भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY