जयपुर। केन्द्र सरकार ने अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। बजट में पांच लाख रुपए की आय टैक्स फ्री कर दी गई है। अभी तक यह ढाई लाख रुपए थी। पांच लाख रुपए की आय टैक्स फ्री होने पर करोड़ों मिडिल क्लास लोगों व कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। करीब पन्द्रह हजार रुपए सालाना की बचत का अनुमान है।

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पांच लाख रुपए की आय टैक्स फ्री करने की घोषणा की। यह आम आदमी को बड़ा तोहफा माना जा रहा है। टैक्स स्लैब बढ़ाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, जो इस बजट में जाकर पूरी हुई है। पहले ढाई लाख से पांच लाख रुपए की आय पर पांच फीसदी तो पांच से दस लाख रुपए की आय पर दस फीसदी टैक्स लगता था। अब पांच लाख रुपए की आयकर छूट मिलने से आम आदमी को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY