Chief Minister Vasundhara Raje inaugurated Annapurna Milk Scheme at State level function at State High School, Dahamankalaya, Jaipur on Monday.
Chief Minister Vasundhara Raje inaugurated Annapurna Milk Scheme at State level function at State High School, Dahamankalaya, Jaipur on Monday.

-मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालयए दहमींकला जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। सीएम राजे ने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से दूध पीलाकर योजना की शुरुआत की। अब पढ़ाई से पहले बच्चे दूध पीएंगे और सेहत बनाने के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देंगे। राज्य के सभी जिलो में जिला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस योजना का शुभारंभ किया। अन्नपूर्णा दूध योजना शुभारंभ के राज्य स्तरीय समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया रहे। समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने की। संसदीय सचिव कैलाश वर्मा,सांसद रामचरण बोहरा तथा जिला प्रमुख मूलचंद मीणा भी मौजूद रहें।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे सोमवार को राज्य के सभी 66 हजार 506 विद्यालयों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिड.डे.मील योजना के तहत दूध दिए जाने की शुरूआत की। अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसोंए,स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र.छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जायेगा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एमण्एलण् तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एमण्एलण् दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।

LEAVE A REPLY