Fake Arms license

जयपुर, विधि सं.। एमपी से राजस्थान में हथियारों की तस्करी करने के अपराध में 25 जनवरी को गिरफ्तार किए गए तस्कर राम भोला मीणा एवं श्रीराम जाट को एसओजी ने को कोर्ट में पेश किया। श्रीराम जाट से अनुसंधान पूरा बताने पर उसे 12 फरवरी तक जेल भ्ोज दिया गया। बाद में पेश की गई जमानत अर्जी को सीएमएम अरविन्द जांगिड ने गंभीर अपराध बताते हुए खरिज कर दी। साथ ही राम भोला मीणा को एसओजी ने पुन: 4 फरवरी तक रिमाण्ड पर लिया है।

इसी मामले में 28 जनवरी को गिरफ्तार किए गए तस्कर गुरुचरण सिंह चावला एवं सुखलाल रावत निवासी धार-एमपी को एसओजी ने मंगलवार को सीएमम कोर्ट में पेश कर 5 फरवरी तक रिमाण्ड पर लिया था। चारों के कब्जे से अब तक 1० पिस्टल, 19 कारतूस एवं एक मैग्जीन जब्त हो चुकी है। जांच अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने दोनों को सोमवार को इन्दौर से गिरफ्तार किया था। गुरुचरण को एसओजी ने 18 सितम्बर, 2०18 को 5० से अधिक पिस्टल सप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY