नई दिल्ली। गुजरात राज्यसभा चुनाव में हुए हाइ-वोल्टेज ड्रामे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस छोड़ चुके वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला का कहना है कि कांग्रेस ने पहले से ही सारी योजनाएं बना ली थी। साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने पुराने मित्र अहमद पटेल को वोट नहीं दिया। शंकरसिंह वाघेला ने कहा, ‘अशोक गहलोत ने मुझपर आरोप लगाया था कि मैं सीबीआइ के दबाव में काम कर रहा हूं। मैंने गहलोत से कहा था कि इस आरोप के लिए उन्हें मुझसे माफी मांगनी चाहिए, तभी मैं कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करूंगा। गहलोत ने मुझसे माफी नहीं मांगी, इसलिए मैंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया।

कांग्रेस के दो विधायकों के वोट निरस्त होने के मुद्दे पर शंकरसिंह वाघेला ने कहा, ‘देखिए, चुनाव के दिन जो पूरा ड्रामा देखने को मिला, वो सब कांग्रेस की साजिश थी। कांग्रेस आलाकमान ने पहले से ही सारी योजनाएं बनाई जा चुकी थीं। अहमद भाई को मैं जीत के लिए बधाई देता हूं। वह अच्छे आदमी हैं, मेरे पुराने मित्र हैं। इनका हिसाब दिल्ली वाले करना चाहते थे, लेकिन वह जीत गए।Óशंकरसिंह वाघेला अब कह रहे हैं कि उन्होंने अशोक गहलोत के माफी ना मांगने की वजह से अहमद पटेल को वोट नहीं दिया। लेकिन वोटिंग वाले दिन उन्होंने कहा था कि अहमद पटेल चुनाव हारने वाले हैं। कांग्रेस के ही 3-4 विधायक क्रॉस वोटिंग करने वाले हैं। ऐसे में अहमद पटेल के जीतने की संभावना नहीं है। इसलिए वह अहमद पटेल को अपना वोट देकर उसे बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY