raamandir mudda
Ayodhya, darmsabha

मुंबई। जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे देश में रामंदिर का मुद्दा फिर से जोर पकड़ने लगा है। 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फिर पांच जजों की बैंच बैठी थी मगर एक आपत्ति के बाद फिर से नई बैंच का गठन किया जाएगा। और उसके बाद राममंदिर मुद्दे पर सुनवाई शुरु होने की दिशा में कदम आगे बढ़ंगे। मगर राजनीतिक पार्टियों ने अब अपने-अपने पासे इस मुद्दे को भूनाने के लिए फैंकने शुरु कर दिए हैं। इसी कड़ी में आरएसएस के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि मंदिर का निर्माण 2025 में होगा. उनके इस बयान पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केंद्र और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को लगातार घेर रही है, सेना केंद्र सरकार पर मंदिर निर्माण की डेडलाइन तय करने का भी दबाव बना रही है। शिवसेना ने कहा कि आरएसएस बीजेपी ने बचाव में उतर गई है। शिवसेना ने कहा, राम मंदिर के मुद्दे पर आरएसएस सरकार की ढाल बनकर खड़ी हो गई है. राम मंदिर को लेकर भैया जोशी का बयान एक नया जुमला है। भैया जोशी पहले यह स्पष्ट करें कि 2025 मंदिर निर्माण का काम खत्म करने की तारीख है या शुरूआत की। निर्माण पूरा होने की तारीख है तो बताएं कि निर्माण शुरू कब होगा?

समाचार के मुताबिक जोशी ने कहा, 1952 में सोमनाथ मंदिर की स्थापना के साथ देश तेज गति से आगे बढ़ा। 2025 में राम जन्मभूमि के ऊपर मंदिर बनने के बाद फिर देश को एक गति प्राप्त होने वाली है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद देश अगले 150 सालों के लिए पूंजी प्राप्त करेगा। हालांकि बाद में उन्होंने कहा, मंदिर बने ये हमारी इच्छा है. 2025 तक निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए ये हमारी इच्छा है। यह सरकार को तय करना है. 2025 में शुरू करने की बात नहीं की है। अगर राम मंदिर का निर्माण आज शुरू होगा तो पांच वर्षों में बनेगा। ठाकरे ने हाल ही में मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि चुनाव आते ही बीजेपी नेता मंदिर को लेकर बयान देने लगते हैं लेकिन मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बताते। उन्होंने कहा था, बीजेपी कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे, मंदिर वहां था, वहां रहेगा लेकिन कभी दिखेगा नहीं। मतलब तारीख नही बताएंगे। हमारा गठबंधन हिंदुत्व के मुद्दे पर हुआ था। हम उसी हिंदुत्व पर कायम हैं। नीतीश और राम विलास पासवान से राम मंदिर के बारे में पूछिय।। इन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया था।

LEAVE A REPLY