जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु उठाये जाने वाले कदमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
श्री विशाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी -प्रथम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी- द्वितीय से वीकेन्ड कर्फ्यू, कन्टेनमेन्ट जोन, माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन, नियुक्त किये इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स, सैम्पलिंग व्यवस्था, कॉन्टेक्ट टेªसिंग, ऑक्सीजन प्लांट आदि के संबंध में जानकारी ली एवं ऑक्सीजन प्लांट सहित आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का समय -समय पर मॉकड्रिल करे। अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता को अपडेट करे ताकि लोगों को बेड्स की उपलब्धता की जानकारी मिल सके।
श्री राजन विशाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेषन को बढ़ाया जाए एवं ऑक्सीजन प्लांट पर जहा डीजल जनरेटर की व्यवस्था नही है वहां व्यवस्था की जाए। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज राजधानी क्षेत्र में लगवाने के बाद द्वितीय डोज कही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाई है, ऐसे व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिये आधार कार्ड या मोबाइल नम्बर से ट्रेस किया जाए ताकि डूप्लीकेशन की स्थिति ना रहे और उनके चिन्हीकरण से वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज से वंचित लोगों का वास्तविक आंकड़ा प्राप्त हो सकें।  बैठक में चिकित्सा विभाग एवं जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY