जयपुर। विद्युत निगमों में अभियन्ता संवर्ग के विभिन्न पद सहायक अभियंता के 46, कनिष्ठ अभियंता के 835, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 20 पदों तथा सूचना सहायक के 296 पद पर सीधी भर्ती के लिए आॅनलाइन परीक्षा विभिन्न पारियों में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी निगम वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्पादन निगम के संयुक्त निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन आलोक शर्मा ने बताया कि 104051 आवेदन प्राप्त हुुए हैं, जिनमें से सहायक अभियंता के 46 पदों के लिए 22581, कनिष्ठ अभियंता के 835 पदों के लिए 53076, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 20 पदों के लिए 1926 तथा सूचना सहायक के 296 पदों के लिए 26468 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थियों को अभ्यास कराने एवं आॅनलाइन परीक्षा पद्धति से अवगत कराने के उद्देश्य से वेबसाइट पर आधे घंटे के मोक टेस्ट की प्रश्नावली अपलोड कर दी गई है।
आॅनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पूर्व केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी। उक्त भर्ती परीक्षाओं के दौरान अनुचित संसाधनों नकल की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठते हुए अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी के अतिरिक्त प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा से पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के समय फोटो एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY