जयपुर। मौसमी तंत्र में एक बार फिर बदलाव हुआ है और रविवार दोपहर को राजधानी जयपुर में ओलों के साथ तेज बारिश हुई है। बारिश के बाद तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बरसात के बाद राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर में दोपहर बाद बारिश होने से तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आई है। इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू और जोधपुर में चार डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने रविवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की घोषणा की थी। राजधानी में सुबह तीखी धूप के बाद दोपहर में बादल छा गए। इसके बाद शहर के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश हुई। कई स्थानों पर बारिश के साथ छोटे आकार के ओले भी पड़ने की सूचना है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के अधिकांश संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं एक दर्जन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर फिलहाल एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। जिससे अगले दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में तीव्र मेघगर्जन और आंधी- बारिश में बढोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मेघगर्जन, बारिश गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है। इससे पहले शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे थे। मौसम में बदलाव से सर्दी का एहसास होने लगा है।

LEAVE A REPLY