Karan army chief Lokendra Singh Kalvi
Karan army chief Lokendra Singh Kalvi
जयपुर। पद्यावती फिल्म का विरोध कर रहे राजपूत नेता और करणी सेना के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी को पाकिस्तान से धमकी मिली है। कालवी के फोन पर यह धमकी पाकिस्तान से आई है। उन्हें बम से उड़ाने और 93 जैसे मुम्बई दंगों व बम धमाकों की धमकियां दी गई है। बताया जाता है कि पद्यावती फिल्म का विरोध करने के चलते कालवी को यह धमकी दी गई। कालवी इस फिल्म को बैन करवाने के लिए हर राज्य में विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठनों से मिल रहे हैं और प्रेसवार्ता करके इस फिल्म को बैन करने की बात रख रहे हैं।
कालवी को यह फोन आज शुक्रवार सुबह आया। इसमें एक बड़े नेता को भी मारने की धमकी है। इस फोन कॉल के बाद एसओजी राजस्थान और राजस्थान पुलिस को शिकायत दी गई है, ताकि फोन व धमकी की सच्चाई सामने आ सके। उधर, करणी सेना और राजपूत संगठनों ने भी फिल्म पद्यावती का विरोध तेज कर दिया है। चित्तौड़गढ़ किला में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया, वहीं कोटा, बूंदी, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में राजपूत समाज व दूसरे संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया गया है इस फिल्म को बैन करने के लिए।

LEAVE A REPLY