Padmavati film controversy

नयी दिल्ली : रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर जावरा कस्बा स्थित एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा पद्मावत फिल्म के विवादास्पद गाने ‘घूमर’ पर डांस करने के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आज तोड़फोड़ की। इस घटना में एक बच्चे एवं एक पुरूष अभिभावक के हाथ-पैर में हल्की-फुल्की चोट भी आई है। स्कूल में तोड़फोड़ करने के बाद ये कार्यकर्ता वहां से भाग गये।

गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में पद्मावती फिल्म का विरोध करने पर इस फिल्म का नाम पद्मावत रखा गया है। जावरा पुलिस थाना प्रभारी एम पी एस परिहार ने बताया, ‘‘जावरा के निजी स्कूल में आज वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें पद्मावत फिल्म के घूमर गाने पर एक बच्चा डांस कर रहा था। इसका पता लगने पर इसके विरोध में करणी सेना के करीब 15-20 कार्यकर्ता स्कूल परिसर में घुसे और कुर्सियां उठाकर फेंकना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की। उन्होंने स्टेज एवं डीजे साउंड को भी कुछ नुकसान किया।’’ परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चे थे। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।

LEAVE A REPLY