Benazir Bhutto's son Bilawal Bhutto assaulted
Benazir Bhutto's son Bilawal Bhutto assaulted

दिल्ली। पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो पर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि वे हमले में बच गए हैं। उन्हें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बेनजीर भुट्टो की बम धमाके में मौत हो गई थी। इसके बाद बिलावल भुट्टो की सुरक्षा कड़ी कर रखी है, लेकिन इसके बावजूद उनके काफिले पर हमला होना चिंताजनक बताया जा रहा है।

उनके काफिले पर बड़ी संख्या में लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से बिलावल को निशाने बनाया गया। यह हमला गढ़ ल्यारी में हुआ, जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने भुट्टो के काफिले पर पत्थरों व डंडों से हमला बोला। वाहनों को नुकसान पहुंचाया। सुरक्षाबलों ने बमुश्किल उन्हें सुरक्षित निकाला। वे बगदादी इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिलावल वापस जाओ के नारे लगाए और उनके काफिले पर पथराव किया। बिलावल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। हमले में कोई चोट उन्हें नहीं पहुंची। हालांकि सुरक्षा कड़ी कर दी है।

LEAVE A REPLY