नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाने के विरोध में अब बलूचिस्तान से आवाज उठने लगी है। बलूचिस्तान के नेताओं ने जाधव के मामलम ें पाक की इस घिनौनी हरकत को लेकर कड़ी आलोचना की। बलूच रिपब्लिकन पार्टी के अशरफ शेरजान ने कहा कि कुलभूषण को फांसी पर चढ़ाने का कदम पाकिस्तान के लिए पाप की तरह है। पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे जाधव को बचाने के मामले में हर संभव कोशिश करे। पाकिस्तान कुलभूषण को भारत का जासूस करार देने व बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में गलत व झूठा प्रचार कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान से पूछा कि वे यह बताए कौनसा जासूस अपनी आईडी लेकर साथ घूमता है। जाधव का बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में कोई रिश्ता था भी तो उसे फांसी देने का अधिकार पाक की कोर्ट को नहीं है। ह्यूमन राइट्स काउंसिल यूएन में बलूच प्रतिनिधि मेहरान मारी ने कहा कि जाधव को फांसी की सजा देना न्यायिक हत्या करने समान है। यह एक पूर्व नियोजित मर्डर होगा।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY