backward, leader,development, Jhalawar, cmVasundhara Raje
backward, leader,development, Jhalawar, cmVasundhara Raje

– झालावाड़ के खानपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जनसंवाद कार्यक्रम
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि 30 साल पहले जब मैंने झालावाड़ की धरती पर कदम रखा था, तब झालावाड़ प्रदेश के सबसे पिछडे़ जिलों में शामिल था, लेकिन यह आप सबके प्यार और आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आज झालावाड़ की दशा और दिशा पूरी तरह बदल गई है। अब विकास की दृष्टि से यह अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है और आगे भी विकास का यह सफर यंू ही जारी रहेगा।

राजे झालावाड़ जिले के खानपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हो रही थीं। हमने जात-पांत, क्षेत्र और राजनीति से ऊपर उठकर विकास करने का प्रयास किया है। इसी कारण झालावाड़ ही नहीं प्रदेश के सभी जिलों का समग्र विकास सम्भव हो पाया और बीमारू कहा जाने वाला हमारा प्रदेश आज अग्रणी पंक्ति में खड़ा हो सका। मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभान्वित हुए परिवार अपनी कहानी बयां करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के कारण उनके परिवारजन को अच्छे अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिल पाया। इसी के चलते आज वे स्वस्थ जीवन जी पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री जनसंवाद से पहले चांदखेड़ी मंदिर के दर्शन करने गईं। उन्होंने जनसंवाद के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 सितम्बर तक खानपुर का कायाकल्प करें। उन्होंने मौके पर मौजूद सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान से ऊंची-नीची सड़क को उखाड़कर नए सिरे से नई सड़क बनाने तथा डेनेज सिस्टम सुधारने के लिए कहा। इस पर खान ने आश्वस्त किया कि 30 सितम्बर तक खानपुर का कायाकल्प हो जाएगा। लोगों ने नया बस स्टैण्ड बनाए जाने की मांग रखी तो मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सांसद दुष्यंत सिंह ने बस स्टैण्ड के लिए सांसद कोष से 10 लाख तथा समाजसेवी ताराचंद ने 25 लाख की राशि देने की घोषणा की तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभागार तालियों से गूंज उठा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि 30 सितम्बर तक नया बस स्टैण्ड बन जाएगा।
राजे ने जनसंवाद के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के लंबित कृषि कनेक्शनों का निस्तारण बारिश से पहले करें ताकि किसानों को इसका लाभ समय पर मिल सके। मुख्यमंत्री को जब लोगों ने क्षेत्र में ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद होने की जानकारी दी तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र संसाधन उपलब्ध करवाकर इस यूनिट को पुन: चालू करें। मुख्यमंत्री ने शुभशक्ति योजना, राजश्री योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चैक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण योजना के तहत लैपटॉप एवं दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सवा चार साल में झालावाड़ जिले में 16 हजार 923 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए। जिनमें 1504 करोड़ सड़कों के विकास पर, 534 करोड़ पेयजल पर, 2157 करोड़ सिंचाई परियोजनाओं पर तथा 4284 करोड़ बिजली पर व्यय किए गए। इस अवसर पर जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क जेसी महांति, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन शिखर अग्रवाल, संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, पेंशनर्स, डॉक्टर, निजी शिक्षण संस्थान संचालक, सीए, व्यापारी तथा विद्यार्थियों सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY