Chief Minister Vasundhara Raje, Jhalawar-Baran Mega State Highway, Kalisindh River, Mundari Bridge Opening
Chief Minister Vasundhara Raje, Jhalawar-Baran Mega State Highway, Kalisindh River, Mundari Bridge Opening

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार रात को झालावाड़ जिले में झालावाड़-बारां मेगा स्टेट हाईवे स्थित कालीसिंध नदी पर 46 करोड़ 46 लाख से निर्मित मुंडेरी पुल का लोकार्पण किया। राजे ने उजाड़ नदी पर करीब 10 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित नागौनिया पुल का भी लोकार्पण किया। इन दोनों पुलियाओं के बनने से बारां और झालावाड़ के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

उल्लेखनीय है कि बारिश के समय मुंडेरी पुलिया पर कालीसिंध नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कई बार इस मार्ग पर इन दोनों जिलों के बीच सम्पर्क टूट जाता था। इसके बनने से खानपुर, मंडावर, बाघेर, बारां, जोलपा तथा बपावर आदि के लोगों को फायदा होगा। मुंडेरी पुलिया के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने लेजर शो के बीच कालीसिंध नदी के सौंदर्य को देखा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, सांसद दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY