PCC chief govind singh Dotasara

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जब सत्ता में रहकर मलाई खा सकते हैं तो क्या कांग्रेस के लए अपने नेता के लिए डंडे नहीं खा सकते क्या। हमें संकल्प लेना होगा कि डंडे खाने पड़े तो खाएंगे, जेल जाना पड़े तो जाना पड़ेगा। राहुल गांधी ने नोट बंदी,पेगासस को लेकर पहले भी चेतावनी दी थी। हमारे नेताओं,कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के संदेश को अनसुना किया। जिसके कारण ही हमारे सर्वोच्च नेता राहुल गांधी और सो गांधी को गिरफ्तार करने की साजिशें कर रहे हैं। आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक संकल्प लेना पड़ेगा कि जेल भरनी हैं, लाठियां खानी हैं,डंडे खाने हैं। डोटासरा जयपुर में ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस के धरने में बोले रहे थे।
डोटासरा ने कहा मोदीजी के पेगासस से कोई नहीं बचा हुआ है। आज पत्नी अपने पति से क्या बात कर रही है, एक मंत्री दूसरे मंत्री से क्या बात कर रहा है, मुख्यमंत्री किसी केंद्रीय मंत्री से क्या बात कर रहा है, एक नेता दूासरे नेता से क्या बात कर रहा है इन सबकी जासूसी हो रही है। आरएसएस और बीजेपी कोबरा सांप हैं और अब उन्होंने पीवणा सांप का रूप ले लिया है । कोबरा सांप डसता है, तो आदमी बचता नहीं है, लेकिन पीवणा सांप वह होता है, जो चुपके से आता है और रात को साेते हुए आदमी की सांस पीकर निकल जाता है।
डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी को बाइज्जत छोड़ दिया गया है, जिसके बाद धरना खत्म होता है। अगर राहुल गांधी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो दोबारा कांग्रेस पार्टी धरने प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 1 घंटे के नोटिस पर धरना प्रदर्शन के लिए सभी को तैयार रहना है। डोटासरा ने कहा कांग्रेस पार्टी के धरने प्रदर्शन, आंदोलन और गिरफ्तारियों की यह ताकत है ED और केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है।
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट की ओर से समन भेजकर तलब किए जाने और आज राहुल की पेशी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से लेकर अम्बेडकर सर्किल के पास ज्योति नगर में स्थित ED ऑफिस तक कांग्रेस पार्टी ने पैदल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया।
– सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने धरने को संबोधित करते हुए कहा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी राज्य के सिटिंग मुख्यमंत्री को धरना- आंदोलन में हिस्सा लेने पर गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें दिल्ली में किसी थाने में ले जाया जा रहा है। खाचरियावास बोले -लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता। यह संविधान का उल्लंघन है। कल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में बीजेपी के किसी कार्यक्रम में आएंगे, तो क्या उन्हें राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिरफ्तार करवा देगी। खाचरियावास बोले डोटासरा इनकार कर रहे हैं कि राजस्थान में मोदी को गिरफ्तार नहीं करवाया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास करती है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने कहा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बात होशयरी की कही है कि राहुल गांधी को ED गिरफ्तार नहीं करेगी। मोदी और अमित शाह केवल गीदड़ भभकियाँ देते हैं। राहुल गांधी को अगर गिरफ्तार किया तो केंद्र सरकार की अक्ल दुरुस्त करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी । चंद्रभान ने कहा इसके लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तारियां देने के लिए अभी से तैयार रहना है।

LEAVE A REPLY