जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज केंपस सीतापुरा जयपुर में होने जा रहे रोजगार मेले में सरकारी विभागों और संगठनों में 70 हजार से अधिक नई भर्ती होने वाले लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे । प्रधानमंत्री कि रोजगार सर्जन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई 2023 को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे साथ ही नियुक्त व्यक्तियों को संबोधित भी करेंगे यह रोजगार मेला संपूर्ण देश भर में 44 स्थानों पर आयोजित हो रहा है इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही है।
देशभर से चुने गए कर्मचारियों को भारतीय डाक, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम जल संसाधन, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, गृह मंत्रालय सहित सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि रोजगार सर्जन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक कदम है रोजगार मेला भविष्य में रोजगार सर्जन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी प्रदान करेगा।
कार्यक्रम जयपुर के सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कैंपस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद रामचरण बोहरा, घनश्याम तिवारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY