लखनऊ। भाजपा के फायरब्राण्ड लीडर सांसद योगी आदित्यनाथ योगी को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। भाजपा विधायक दल की बैठख में योगी आदित्यानाथ के नाम की सर्वसम्मति से सहमति बनी। वे रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सांसद योगी आदित्यनाथ यूपी के पहले और बीजेपी के दूसरे भगवाधारी सीएम होंगे। योगी से पहले केन्द्रीय मंत्री उमा भारती मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी है। योगी के मंत्रिमण्डल में दो डिप्टी सीएम भी होंगे। यूपी में प्रचण्ड बहुमत मिलने के बाद सीएम पद को लेकर भाजपा में घमासान मचा हुआ था। सीएम के लिए केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष यूपी केशव प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, मनोज सिंहा तगड़े दावेदार माने जा रहे थे। सात दिन तक सीएम को लेकर पार्टी में काफी मंत्रणा और वार्ताओं का दौर चला। बाद में एक इंटरनल पोल के माध्यम से सीएम पद को लेकर कार्यकर्ताओं व जनता से राय जानी गई, जिसमें सर्वाधिक लोगों ने योगी को सीएम पद के लिए पसंद किया। इस सर्वे में करीब डेढ लाख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 43 फीसदी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम के लिए पसंद किया। वैसे भी यूपी चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमितशाह के बाद सांसद योगी आदित्यनाथ ने सर्वाधिक चुनावी सभाएं की और कार्यकर्ताओं के बीच भी योगी की डिमाण्ड रही। योगी गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में भी सांसद है।

LEAVE A REPLY