Government doctors harassed patients in Rajasthan

जयपुर।राजस्थान में सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल से प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। वहीं, सेवारथ चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने प्रशासनिक लाबी द्वारा फंसाये जाने और जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की गुहार की है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए प्रदेश में अतिरिक्त प्रबंध कर रोगियों की देखभाल की जा रही है । सेवारथ चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने एक वकील को भेजे व्हाट्सएप सन्देश में प्रशासनिक अधिकारियों की लॉबी से खुद की जान का खतरा बताते हुए अदालत के समक्ष यह बिन्दु रखकर सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

इस बीच, ​​सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर गए चिकित्सकों के समर्थन में निजी अस्पतालों ने कल सुबह तीन घंटे कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । निजी अस्पतालों के चिकित्सक आज काली पट्टी बांधकर मरीजों को देख रहे हैं । गौरतलब है कि राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को आवश्यक सेवा घोषित कर रेस्मा लागू कर दिया है और हड़ताल का समर्थन कर रहे चिकित्सकों को गिरफ्तार किया जा रहा है । प्रदेश में अब तक 150 से अधिक चिकित्सकों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

LEAVE A REPLY