-शनगढ़-जोधपुर से सभी फ्लाइट्स 10 मई तक कैंसिल
जयपुर. पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किए गए हैं। वहीं, बीकानेर एयरपोर्ट आज बंद रहेगा। हालांकि, इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर में 10 मई तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। बीकानेर और श्रीगंगानगर के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी में आगामी आदेशों तक छुट्टियां रहेंगी। वहीं, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है। गुजरात के केवड़िया में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में मंत्री और विधायकों ने डांस करके एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर डांस किया। भीलवाड़ा में बजरंगी चौराहा पर विहिप कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि इस एयर स्ट्राइक से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। अजमेर के विजय स्मारक पर बुधवार सुबह बजरंग मंडल के कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में जीत कर लाये गये टैंक पर चढ़कर नारेबाजी की। बीकानेर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में आदेश दिया है। हालांकि इसमें कोचिंग संस्थानों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जोधपुर के मथुरादास माथुर (MDM) हॉस्पिटल में आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा के निर्देश पर MDM सुपरिटेंडेंट डॉ. विकास राजपुरोहित ने मास कैजुअल्टी मैनेजमेंट के लिए 120 बेड रिजर्व करवाए हैं। इसमें मातृ एवं शिशु विंग में 50 बेड प्री-फेब्रिकेटेड बेड, मुख्य बिल्डिंग में 50 बेड और मल्टीलेवल आईसीयू में 20 बेड रिजर्व रखे गए हैं। हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. विकास राजपुरोहित ने कहा- किसी भी तरह की आपात स्थिति का सामना करने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलेंगे, तो उनकी पालना की जाएगी। गुजरात के केवड़िया में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में मंत्री और विधायकों ने डांस करके एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर डांस किया। मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से सभी अधीनस्थ डीआरएम और अन्य विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई है। एयर स्ट्राइक के कारण किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से तीन दिन फ्लाइट एक्टिविटी बंद रहेंगी। इन एयरपोर्ट से डेली 16 फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर डॉक्टर मनोज उनियाल ने बताया कि आज सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं। जोधपुर में 9 फ्लाइट को रद्द किया गया है। यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने के मैसेज भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क लगाई गई है। पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद श्रीगंगानगर के बॉर्डर इलाके में बुधवार को रातभर बिजली बंद रही। बार्डर इलाके के एक विभिन्न गांवों में हाई अलर्ट के बाद से ब्लैक आउट की स्थिति में रहे। पूरे मामले को लेकर श्रीगंगानगर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं जिला कलेक्टर ने तमाम विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बीकानेर एयरपोर्ट से भी फ्लाइट्स का संचालन बंद कर दिया गया है। बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं। सभी कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर सामान्य दिनों तरह उपस्थिति देनी होगी। आज बीकानेर में मॉक ड्रिल होनी है। इसमें भी कर्मचारी शामिल किए जा सकते हैं। आगामी आदेश तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी की छुट्‌टी स्वीकार नहीं होगी। अगर कोई पहले से छुट्‌टी पर है तो उसे भी वापस काम पर लौटना होगा। पूरे देशवासियों को इस तरह के जवाब की उम्मीद थी, सेना और सरकार से यही उम्मीद थी। मैं इसके लिए सेना का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने देश की 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का सम्मान किया है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया है। यह भारत का पूरी दुनिया को सीधा संदेश है…दुनिया और आतंकवाद को पनाह देने वाले सरकारों को सीधा संदेश है कि यह नया भारत है जो शब्दों से नहीं, फैसलों और रिएक्शन व नतीजों से जवाब देता है।
शहीद हुए लोगों को आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। माता बहनों के सिन्दूर को उजाड़ा गया, उसका जवाब दे दिया है।

LEAVE A REPLY