जयपुर। जिला कलक्टर राजन विशाल ने नगर निगम, पुलिस, पीएचईडी, चिकित्सा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0, के संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर होली व धुलण्डी पर्व पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी किये है।
विशाल ने कहा कि रंगों के इस त्यौहार पर पूरी संवेदनशीलता व सतर्कता से कुशल प्रशासनिक व्यवस्थाएं की जानी आवश्यक है ताकि जन सामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। नगर निगम हैरिटेज व ग्रेटर के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली व धुलण्डी पर्व पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन वाहन मय आवष्यक उपकरण व स्टाफ को तैनात किया जाए। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को जिले में पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र, सुरक्षा व कानून एवं शान्ति व्यवस्था की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 को 17 व 18 मार्च तक निरन्तर एवं नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दिनांक 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक पानी की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-प्रथम व द्वितीय को होली व धुलण्डी पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से एम्बुलेंस वाहन मय उपकरण चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ आवश्यक उपकरण के साथ तैनात करने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY