जयपुर। अन्तरराज्जीय जल विवाद निराकरण समिति के अध्यक्ष रोहिताश्व शर्मा ने कहा है कि विधायक घनश्याम तिवाड़ी रोज-रोज एक ही प्रकार की रट लगाने की बजाए यह बताए कि जो जमीनों के आरोप मैंने उन पर लगाए हैं वह सत्य हैं या नहीं? यदि मेरे तथ्य गलत हैं तो वे साक्ष्य सहित खण्डन करें मैं इस्तिफा दे दूंगा, वरना तिवाड़ी इस्तिफा दें। उन्होंने कहा कि तिवाड़ी ने आज तक मेरे आरोपों का खण्डन नहीं किया और अनर्गल आरोप लगाकर लोगों का ध्यान बांट रहे हैं।

मैं तो आज भी यही सवाल कर रहा हूं कि तिवाड़ी जी केवल सार्वजनिक रूप से यह बता दें कि राजनीति में आने के बाद जो करोड़ों की जायदाद आपके पास है, क्या वह आप और आपके परिवार की नहीं हैं? अगर नहीं है तो इसे बेनामी सम्पत्ति मानकर सरेण्डर कर दें और यदि है तो यह बताएं कि इतने कम समय में यह चल-अचल सम्पत्ति कहां से आई और इनका स्त्रोत क्या है? यह भी बताएं कि क्या 7 फर्जी कम्पनियांे का पता आपके आलीशान घर का है या नहीं?
रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि तिवाड़ी की 400 बीघा जमीन का खुलासा उन्होंने किया था।

जिसका तिवाड़ी ने आज तक जवाब नहीं दिया। इस 400 बीघा जमीन के अलावा सीकर जिले के सुजावास गांव में लगभग 50 बीघा अन्य बेनामी कृषि भूमि का और पता चला है जो तिवाड़ी के परिवार के सदस्यों की ही है। इसके अतिरिक्त मैं और जल्द एक बड़ा खुलासा करने वाला हूं।

LEAVE A REPLY