Manohar Lal Khattar

नयी दिल्ली :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मौजूदा समय में समाज में मीडिया के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती है लेकिन उसके सामने विश्वसनीयता बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया और प्रेस की आजादी की वकालत की लेकिन साथ ही कहा कि उसे यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी आचार संहिता बनानी चाहिए कि मीडियाकर्मी समाज और देश के हित में क्या लिखे या प्रसारित करें।

खट्टर ने कहा, ‘‘समाज में मीडिया के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती है लेकिन मीडिया के सामने विश्वसनीयता बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है।’’ एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यदि वे विश्वसनीयता बनाये रखने में सक्षम है तो वे निश्चित रूप से अपने मिशन या पेशे में सफल होंगे।’’ उन्होंने कहा कि आजादी से पहले के दिनों में महात्मा गांधी और बाल गंगाधर तिलक जैसे नेता ब्रिटिश शासन से देश को आजाद कराने के उद्देश्य के साथ एक मिशन के रूप में मीडिया को लेकर चले थे न कि पेशे के रूप में।

LEAVE A REPLY