ये न्याय की लड़ाई है, कानून की लड़ाई नहीं : तिवाड़ी
ghanshyam-tiwari-

जयपुर। भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने वंचित वर्गों को आरक्षण, आरक्षण से वंचित वर्ग विषय पर पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि ये न्याय की लड़ाई है, कानून की लड़ाई नहीं।
विधानसभा में आरक्षण को लेकर भाषण
घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि वे विधानसभा में आरक्षण के मुद्दों को लेकर लगभग 7 बार बोलें हैं। वे 16 जुलाई, 2008, 26 फरवरी, 2013, 13 मार्च, 2015, 6 अप्रैल, 2015, 26 अक्टूबर, 2017 और इस वर्ष 7 मार्च, 2018 को बोले हैं। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल, 2015 को प्राइवेट मेंबर के रुप में वंचित वर्ग का आरक्षण बी विधानसभा में रखा, जिसे इस सरकार ने अभी भी अटका रखा है।

सरकार की स्थिति आरक्षण पर
घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि आरक्षण को लेकर इस सरकार की नीयत में खोट है। यह सरकार ने केवल गुर्जर समाज को धोखा दे रही है, बल्कि राजस्थान का कोई भी समाज ऐसा नहीं है जिसको इस सरकार ने धोखा नहीं दिया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज या वर्ग को किसी भी राजनीतिक दल के खुंटे से नहीं बंधना चाहिए, क्योंकि जो खुंटे से बंधा होता है वही भूखा मरता है। तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा ने ही नहीं वंचित वर्गों के प्रतिनिधियों ने भी अपना मुंह बंद रखकर न केवल अपने समाज को धोखा दिया है। बल्कि विश्वासघात किया है।

चुनावों से पहले घोषणाएं वंचित वर्ग को धोखा देने के लिए
तिवाड़ी ने कहा कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों में वंचित वर्गों ने एक बार फिर भाजपा को वोट दे दिया तो अपनी आने वाली भावी पीढ़ी को ही खराब करेगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में वंचित वर्ग भाजपा अपने पापों का दंड देगी तो लोकसभा से पहले ही वंचित वर्ग को आरक्षण मिल जायेगा। तिवाड़ी ने कहा कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार भी दोषी है। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार आरक्षण को लेकर कोई भी घोेषणा करेगी तो वंचित वर्ग को धोखा देकर वोट लेने के लिए ही करेगी।

वाहिनी सरकार बनते ही आरक्षण लागू करवायेगी
वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वाहिनी अगर जीतकर सरकार में आती है तो वंचित वर्ग को लोकसभा चुनावों से पहले ही आरक्षण दिलवायेगी। उन्होंने कहा कि भारत वाहिनी पार्टी चुनाव में जीतकर सरकार बनाती है तो वंचित वर्ग को आरक्षण प्रदान किए जाने को लेकर गंभीर हो और केंद्र को अनुशंषा भेजकर विधानसभा में पारित विधेयकों को नवीं अनुसूची में शामिल किया जाए और आवश्यक हो तो संविधान संशोधन लाकर आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रदेश में सरकार है ही नहीं
घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान परिस्थितियों में स्पष्ठ दिख रहा है कि सरकार कहीं भी नहीं है। आज पूरे प्रदेश में अराजकता का वातावरण बना हुआ है। विभिन्न कर्मचारी संघ आंदोलनरत है, काम काज ठप्प पड़े हैं। जो सरकार दिसंबर में जाने वाली थी, वो 3 महिने पहले ही चली गई। तिवाड़ी ने कहा कि भारत वाहिनी पार्टी के सरकार बनाते ही इन सभी संस्याओं से जनता को निजात दिलायेगी।

LEAVE A REPLY