pandit-Guru-Garg Brahmin- State Backward Class Commission
pandit-Guru-Garg Brahmin- State Backward Class Commission

-राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में गुरु एवं गर्ग ब्राह्मण के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश को मंजूरी दी गई. संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश को स्वीकार करते हुए गुरु एवं गर्ग ब्राह्मण जातियों के विषय में 18.9.2013 को जारी अधिसूचना को संशोधित करने का निर्णय लिया है।

इसके अनुसार राज्य ओबीसी सूची में क्रम संख्या 87 पर गुरू, गर्ग ब्राह्मण के आगे कोष्ठक में (अनुसूचित जाति के श्रेणी गारो, गुरूड़ा, गुरडा, गरोडा को छोड़कर) जोड़ा जाएगा। इससे गारो, गुरूड़ा, गुरडा, गरोडा जातियों के लोग अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY