जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऎसे पहले चिंतक थे जिन्होंने आजादी के बाद देश के लोकतंत्र में आए अधूरेपन को अपनी साधना से पूरा करने का प्रयास किया। गांव और गरीब उनकी विचारधारा का केन्द्रबिन्दु था तथा हमारी सरकार उनके आदर्शों पर चलकर गांव और गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है।

राजे बुधवार को जयपुर के पास धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने राजनीति को नई दिशा दी। वे सिद्धांतविहीन राजनीति के खिलाफ थे। राजे ने कहा कि हमें गर्व है कि एकात्म मानववाद जैसा महान् विचार देने वाले दीनदयाल जी ने अपना बचपन तथा शुरूआती जीवन राजस्थान में गुजारा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल जी के आदर्शों को जन.जन तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार ने धानक्या में एक राष्ट्रीय स्मारक को बनाने का काम किया है। इस स्मारक में पंडित दीनदयाल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओंए उनके विचारोंए उनके दर्शन तथा भारतीय राजनीति में उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया है।

समारोह में केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि धानक्या के रेलवे स्टेशन के समीप की भूमि जहां इस स्मारक के निर्माण के लिए रेलवे ने भूमि उपलब्ध कराई हैए की आवश्यक सारसंभाल तथा विकास के काम में रेलवे यथासंभव सहयोग करेगा।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य अमित शाह ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद और अन्त्योदय जैसे सिद्धान्तों के आधार पर भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के नाम पर धानक्या में राज्य सरकार ने जो राष्ट्रीय स्मारक बनाने का काम किया है वहां एकात्म मानववाद और अंत्योदय पर शोध केन्द्र भी विकसित किया जाना चाहिए। जहां विद्यार्थी इन दोनों महान सिद्धान्तों पर शोध एवं अध्ययन कर सकें तथा उनके विचारों को जन.जन तक पहुंचा सकें।

शाह ने कहा कि पण्डित दीनदयाल जी ने एक तपस्वी की तरह राजनीति में काम किया। आज पूरे देश में उनके प्रति जिज्ञासा बढ़ी है और लोग उनके विचारों से प्रेरणा ले रहे हैं। उन्होंने इस स्मारक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को साधुवाद दिया।

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने बताया कि करीब साढ़े छह करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस राष्ट्रीय स्मारक में पंडित दीनदयाल जी की 15 फीट ऊंची गनमेटल की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। सभी अतिथियों ने स्मारक का अवलोकन किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ए केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवालए केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावतए प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारियाए उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावतए पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौरए सहित राज्य मंत्री परिषद् के अन्य सदस्यए सांसद मदनलाल सैनीए विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY