मुम्बई। चुनावों के दौरान विवादों का सामने आना यूं तो एक शगल बन गया है। इसी शगल में अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान भी शामिल हो गए है। आमिर को लेकर यह विवाद बीएमसी चुनाव वाले दिन प्रमुख अखबारों में छपे विज्ञापन के मामले में सामने आया। जब विज्ञपान के जरिए आमिर खान ने मुम्बई के मतदाताओं से शहर की समस्याओं से निजात पाने के लिए एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। उनकी यही अपील शिवसेना और कांग्रेस सरीखी पार्टियों को अखर गई। उन्होंने आमिर पर आचार संहिता का आरोप जड़ा। साथ ही कहा कि बीएमसी चुनावों में सत्ताधारी भाजपा को प्रमोट करने के लिए यह किया गया। दरअसल आमिर ने एनजीओ मुम्बई फ्रस्र्ट के जरिए विज्ञापन से संदेश दिया कि यदि आप अपने शहर को कूड़े के ढेर, गढ्ढों, सिकुड़ते समुद्री तट, ट्रैफिक जाम, गंदी बस्तियां, पानी की सप्लाई जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाने चाहते हैं तो इस समस्या के समाधान के लिए आप एकजुट होकर वोट करें। इस विज्ञापन से शिवसेना खासा नाराज है तो कांग्रेस भी। कांग्रेस के सचिन सावंत ने कहा कि अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन भाजपा के प्रमोट किए जाने वाले मुद्दे को साफ तौर पर रेखांकित करता है। यह संगठन सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी है। उधर इस मामले में मुंबई फस्र्ट के सीईओ शिशिर जोशी ने सफाई दी और कहा कि इस विज्ञापन का एकमात्र उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना ही था।

LEAVE A REPLY