bee-7 aur see-7 milakar sarakaar ke khilaaph latth gaadenge: ghanashyaam tivaadee

-हुंकार रैली में तिवाड़ी बोले, बोतल से पानी पीयो और चैन की बंजी बजाओ
जयपुर। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की किसान हुंकार रैली में तीसरे मोर्चे के प्रमुख भी साथ आए। भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी इनमें सबसे बड़े थे। यूपी के किसान नेता और चौधरी अजीत सिंह के सांसद पुत्र जयंत चौधरी भी हुंकार रैली में हुंकार भरते दिखे। इस मौके पर घनश्याम तिवाड़ी ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में सरकार पर जमकर बरसे। तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ संघर्ष में अगर किसी ने साथ दिया है तो वह हनुमान बेनीवाल है।

जिसने हर कदम में मेरा साथ दिया। हम अब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पांच साल जनता के जुल्म सहे है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। चुनाव में भाजपा के साथ कांग्रेस का भी सफाया करना है। तिवाड़ी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब बंगला नंबर बी-7(हनुमान बेनीवाल) और सी-7 (घनश्याम तिवाड़ी)मिलकर सात दिसंबर को भाजपा के खिलाफ लट्ठ गाड़ेंगे।

दोनों पार्टियों के चुनाव चिन्हों की जोड़ी पर तिवाड़ी ने कहा कि अब आप बोतल से पानी पीयो और चैन की बंसी बजाओ। तिवाड़ी ने कहा यदि हम सत्ता में आते है तो हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे। किसानो का कर्ज माफ करेंगे और बिजली की गुलामी से मुक्ति दिलाएंगे। रैली में आए लाखों लोगों को देख हनुमान बेनीवाल, घनश्याम तिवाड़ी और दूसरे नेता जोश में दिखे।

LEAVE A REPLY