nsui-charges-rss-headquarters

नयी दिल्ली : कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की जिला इकाई ने आज आरोप लगाया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय और प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को सत्ताधारी भाजपा के कार्यक्रमों में जबरन मौजूद रहने के फरमान सुनाए जाते हैं। एनएसयूआई ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा नेताओं ने जिले के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को ‘‘आरएसएस मुख्यालय’’ बना दिया है।

जिलाध्यक्ष बलराज कंडेला की अगुवाई में एनएसयूआई सदस्यों ने एसडीएम के जरिए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने जिले में होने वाले भाजपा के कार्यक्रमों में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय और प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को जबरदस्ती मौजूद रहने के आदेश से मुक्ति दिलाने की मांग की। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जींद में भाजपा सरकार का कोई भी कार्यक्रम होता है तो चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति और योग विभाग के प्रभारी वीरेंद्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रम में जाने का आदेश दिया जाता है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कार्यक्रमों में जाने वाले छात्रों की हाजिरी लगाई जाती है, जबकि शेष छात्रों को गैरहाजिर दिखा दिया जाता है।

कंडेला ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यक्रमों के कारण छात्रों की ओर से छुट्टी लेने पर उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय को भाजपा नेताओं ने ‘‘आरएसएस मुख्यालय’’ बना दिया है। ज्ञापन में राज्यपाल से एनएसयूआई ने भाजपा सरकार को कड़े निर्देश देने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि जींद में भाजपा नेताओं द्वारा चलाए जा रहे विवेकानंद फाउंडेशन ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर महिला कालेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए।

LEAVE A REPLY