जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के यूनिर्वसिटी और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दी है। ये चुनाव एक ही दिन में होंगे और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएँगे। छात्रसंघ चुनाव के लिए 28 अगस्त की तारीख तय कर दी है। उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने बुधवार को 28 अगस्त को चुनाव तिथि की घोषणा की। यह भी कहा कि इसी दिन चुनाव परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, संबद्ध कॉलेजों और विभागों में सभी पदों पर चुनाव होंगे। 22 अगस्त तक अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। 23 अगस्त तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 24 अगस्त को चुनाव मैदान में उतरे वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों व नियमों के तहत होंगे। जो भी इन नियमों की अवहेलना करेगा, उस पर चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी जाएगी। लिंगदोह कमेटी के नियमों के मुताबिक चुनाव करवाने के लिए राजस्थान विश्वविद्लालय प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि जो भी नियम की अवहेलना करें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सार्वजनिक स्थानों प पोस्टर-बैनर लगाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए।

LEAVE A REPLY