लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत हुई। सपा और कांग्रेस गठबंधन समेत अन्य दलों की करारी शिकस्त। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी हार की वजह ईवीएम मशीनों को बताते हुए कहा कि मशीनों में गडबडी की गई है। वहीं समाजवादी सरकार के मुखिया व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी हार से थोड़े खिन्न नजर आए। मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि शायद यूपी की जनता बुलेट ट्रेन चाहती है। जनता हमसे भी अच्छा काम चाहती है। शायद उन्हें एक्सप्रेस-वे पसंद नहीं आया और वे बुलेट ट्रेन चाहते हैं। हमने सोलह सौ करोड़ किसानों का कर्जा माफ किया। अब मैं समझता हूं कि प्रदेश के सभी किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा। पहली केबिनट मीटिंग में पीएम मोदी ने किसानों के कर्जा माफी की बात कही। उम्मीद है किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY