rhb

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को प्रताप नगर में प्रस्तावित राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 व 28 तथा वाटिका व महला आवासीय योजना की वरीयता निर्धारण लॉटरी आयोजित की गई। इन योजनाओं में कुल 4013 आवासों के लिये 10 हजार 181 लोगों द्वारा आवेदन किया गया था। सफल आवेदकों की सूची राजस्थान आवासन मण्डल की वेबसाईट https://urban.rajasthan.gov.in/rhb पर अपलोड कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त, 2020 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आवासन मंडल की 18 आवासीय योजनाओं को लॉंच किया था। मंडल द्वारा बेहद कम समय में ही इन योजनाओं के आवेदन सम्बंधी प्रक्रिया को पूर्ण कर आवेदकों की वरीयता निर्धारण लॉटरी आयोजित की गई है।

rhb 1

राजस्थान आवासन मण्डल की प्रताप नगर आवासीय योजना जयपुर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर-3, जोन-32 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 504 फ्लैट्स, अल्प आय वर्ग के 208 फ्लैट्स, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28 (जी+11) में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 फ्लैट्स, अल्प आय वर्ग के 576 फ्लैट्स, मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, सेक्टर-26 (बैसमेंट+स्टिल्ट+12) अल्प आय वर्ग के 240 फ्लैट्स, मध्यम आय वर्ग-अ के 288 फ्लैट्स व मध्यम आय वर्ग-ब के 192 फ्लैट्स, वाटिका आवासीय योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 337 आवास, अल्प आय वर्ग के 287 आवास, मध्यम आय वर्ग-अ के 165 आवास तथा महला आवासीय योजना द्वितीय चरण में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 271 आवास, अल्प आय वर्ग के 329 आवास, मध्यम आय वर्ग-अ के 136 आवास कुल 4013 आवास/फ्लैट्स हेतु दिनांक 1 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2020 तक खोली गई पंजीकरण योजना के अन्तर्गत कुल 10181 प्राप्त आवेदन पत्रों की वरीयता निर्धारण हेतु लॉटरी वेब बेस्ड कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली द्वारा आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY