dharam parivarthan

– मुरारी गुप्ता
पंजाब की पहचान उसकी वीरता और परिश्रम के कारण की जाती रही है। इसका कारण भी है। पंजाब भारतीय सेना के लिए बड़ी संख्या में वीर सैनिक तैयार करता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पंजाब दो व्याधियों से बुरी तरह पीडित है। ड्रग्स और क्रॉस। नशे की लत और तेजी से बढ़ते मतांतरण ने समाज के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
नशे की लत ने पंजाब के युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है तो क्रॉस के कथित षडय़ंत्र ने सामाजिक ढांचे पर गहरी चोट की है। कुछ समाज विज्ञानी चिंता भी जता रहे हैं कि ऐसा नहीं हो कि आने वाले कुछ दशकों में पंजाब में पगड़ीधारी सिख अल्पसंख्यक हो जाए और तथाकथित क्रॉसधारी सिख बहुसंख्यक हो जाए। जिस तेजी से पंजाब में चर्चों का निर्माण हो रहा है, पानी के कुंडों, तालाबों में डुबाकर सिखों और अनुसूचित जाति के समाज के लोगों को भरमाकर उनका मतांतरण कराया जा रहा है, उससे शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चिंतित है।

कमेटी के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने ईसाई मिशनरीज पर गंभीर आरोप लगाए हुए कहा है कि पंजाब के सीमांत क्षेत्र के गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़, डेरा बाबा नारक, मजीठा और अमृतसर जैसे क्षेत्रों में गरीब सिख युवकों को लालच देकर उनका मतान्तरण करवाया जा रहा है। हाल ही में एक पोस्टर वायरल हो रहा, जिसमें मोगा में विवादास्पद पादरी बाजिंदर सिंह ने लोगों को हीलिंग क्रूसेड के लिए आमंत्रित किया था। पोस्टर में मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और सोनू सूद की तस्वीर छपी है। इस तरह के पोस्टर पूरे पंजाब में नजर आ आएंगे। सीमांत क्षेत्रों में गलियों में क्रॉस लिए लोगों की प्रभात फेरियां अब पंजाब की दिनचयाज़् का हिस्सा हो गया है।
कितने आश्चर्य की बात है कि दुनिया में बीस से ज्यादा देश में ईसाई राजधर्म है और विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या ईसाइयत को मानने वाली है। इसके उपरांत मिशनरियों की भूख समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। वे अपना शिकार पंजाब के निर्धन और अनुसूचित वर्ग के लोगों को बना रहे हैं।

स्वामी विवेकानंद कहते थे कि एक व्यक्ति के मतांतरण से हिंदू या सिख समाज का एक व्यक्ति कम नहीं होता, बल्कि राष्ट्र का एक दुश्मन बढ़ जाता है। हम कब तक अपने दुश्मनों की संख्या बढ़ाते रहेंगे। सीमांत क्षेत्रों में हो रहे लगातार मतान्तरण देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खतरनाक है। देश की सुरक्षा एजेंसियों को इस मुद्दे पर तेजी से ध्यान देना चाहिए। दुर्भाग्य से मिशनरियों के इस अभियान में राजनीति का भी लगातार छौंक लगाया जा रहा है। ऐसा संभव नहीं है कि राजनीतिक और व्यवस्था के प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन के बिना मतांतरण का इतना व्यापक अभियान चलाया जा रहा हो। पंजाब में गुड फ्राइडे पर अखबारों में फुल पेज सरकारी विज्ञापन से इसे समझा जा सकता है कि किस तरह तुष्टिकरण की राजनीति इस प्रदेश में बल पकड़ती जा रही है।
जिस पंथ के गुरुओं ने हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए अपना शीश तक बलिदान कर दियाए उस पंथ के युवक अगर वीजा और कुछ पैसों के कारण अपने मत से भ्रष्ट हो रहे हैं तो यह ईसाइयत की जीत नहीं है, बल्कि सिख और हिंदु मत की हार है। आखिर क्या कारण है कि युवा छोटे से लालच के कारण गुरूनानक, गुरु तेगबहादुर और गुरू गोबिंदसिंह के महान रास्तों का त्याग कर रहे हैं। क्या गुरूद्वारा और मंदिर समितियां समाज के युवा और निर्धन वंचित वर्ग का ध्यान नहीं रख पाए हैं। क्या हम उन्हें अपने साथ जोड़े रखने में विफल हो गए हैं। हालांकि सुखद पहलु यह है कि गुरुद्वारा कमेटी अब सचेत हो गई है। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागिर कौर ने पंजाब में पैर पसारती ईसाइयत पर चिंता जताते हुए सिख प्रचारकों की डेढ़ सौ टीम बनाई है जो सिख युवकों को अपना मत परिवतज़्न नहीं करने के लिए समझाएंगे। इस अभियान को घर घर अंदर धर्मसाल नाम दिया गया है।
प्रचारकों की यह टीम सिख युवकों के बीच जाकर गुरबाणी, सिख इतिहास और धार्मिक रिवाजों के बारे में बताएगी। लोगों को धार्मिक साहित्य का वितरण करेगी। निश्चित ही यह अच्छी पहल है। लेकिन बहुत देर से की गई पहल है। पंजाब में शहरों और कस्बों में चर्च और मिशनरी गतिविधियां जिस तेजी से पैर पसार रही थी, क्या शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी और सिख राजनीति करने वाले लोगों को उनकी हरकतों के बारे में खबर नहीं रही होगी। बाजिंदर जैसे लोगों के विरुद्ध कई आपराधिक मामले लंबित होने के बावजूद उसको लगातार हीलिंग क्रूसेड जैसे मतांतरण करने वाले कायज़्क्रमों की अनुमति कैसे मिलती रही है। आश्चर्य की बात है कि बाजिंदर जैसे लोगों के कार्यक्रमों के पोस्टर में मुख्यमंत्री की तस्वीर भी छप रही है। ऐसा लगता है कि मतांतरण के खेल में पैसा और लालच ही नहीं, बल्कि राजनीति का भी परोक्ष समर्थन है।
मतान्तरण का यह खेल सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, और कर्नाटक में अवैध मतांतरण करवाने वाली मिशनरियां और गैरसरकारी संगठन युद्ध स्तर पर अपना काम कर रहे हैं। वहां के पिछड़े और निर्धन वर्ग के लोगों को प्रलोभन के बल पर मतांतरित करवाया जा रहा है। हरियाणाए पंजाबए राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के लगभग पन्द्रह जिलों में मिशनरी अंधविश्वास के हथियार का प्रयोग करके मतांतरित कर रहे हैं। राजस्थान के दक्षिणी जिलों में इनकी गतिविधियां राजनैतिक रूप लेने लगी हैं।
कितने अचरज की बात है कि मतांतरण के विरुद्ध भारत के नौ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, ओडिसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में कानून बने हैं लेकिन इसके बाद भी इन प्रदेशों में मतांतरण जारी है। बड़ा सवाल हिंदू समाज के धर्म गुरूओं, संस्थाओं और समाज से भी पूछा जाना चाहिए कि क्या वजह है कि उनके अपने बंधु मिशनरियों के आसान शिकार बन रहे हैं। क्या उन्हें अपने आश्रमों, मठों और मंदिरों से बाहर निकलकर समाज के सामने खड़ी इस ज्वलंत समस्या का सामना नहीं करना चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि आज का ईरान कभी पर्सिया हुआ करता था, जहां का पारसी समाज हंसता-खेलता था। उनकी अपनी एक समृद्ध संस्कृति और परंपराएं थीं। मगर आज उस पर्सिया की हालात क्या है। वह सौ फीसदी मुस्लिम मुल्क है। पारसी समाज के अवशेष भारत सहित कुछ अन्य देशों में रह गए हैं।

LEAVE A REPLY