नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का हेलिकॉप्टर गुरुवार को लातूर के निलंगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस समय हुआ जब सीएम देवेंद्र फडणवीस निलंगा में एक कार्यक्रम के बाद वापस मुम्बई लौटने के लिए हेलिकॉप्टर में सवार हुए। हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के साथ ही उसका बैलेंस बिगड़ा तो उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि इस दौरान सीएम फडणवीस व उनकी टीम सुरक्षित रही। सीएम फडणवीस ने टवीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हमारा हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लेकिन मैं और मेरी टीम पूरी तरह सुरक्षित है। चिंता की कोई बात नहीं है। सीएम फडणवीस का लातूर के निलंगा में शिवार संवाद यात्रा का कार्यक्रम था। उन्हें कार्यक्रम को संबोधित करना था। कार्यक्रम के बाद वे लौटने के लिए सवार हुए तो उड़ान भरने के साथ ही चॉपर गिर गया। फडणवीस को हाथ में मामूली खरोंच आई तो उनके मीडिया सलाहकार केतन पाठक घायल हो गए। बाद में सीएम अपने मंत्री संभाजी पाटिल के यहां रुके, जब दूसरा चॉपर आया तो वे अपने गंतव्य के लिए निकले। हादसा किस वजह से इसका पता नहीं चल पाया। मामले की जांच चल रही है। बता दें इससे पहले भी 13 मई को गढ़चिरौली के आलापल्ली में हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आई तो सीएम को अपने तय कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था। बाद में वे सड़क मार्ग से ही लौटे थे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY