pratap-singh-singvi-mla-bjp1

jaipur. पूर्व मंत्री व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए इसे समाज के हर वर्ग को लाभकारी करार दिया है। इससे लोगों को तो राहत मिलेगी ही, देश के विकास को भी रफ्तार मिलेगी।

सिंघवी ने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के जरिये छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने की घोषणा क्रांतिकारी है। इससे दो हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही किसानों को सशक्त करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। यह घोषणा इसी कड़ी का हिस्सा है।

अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंघवी ने कहा कि सरकार ने आयकर छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करना मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है। इसका 3 करोड़ लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट में महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।

LEAVE A REPLY