जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा ऑटोचालकों पर बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। मंगलवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर हजारों ऑटोचालकों की समस्यायें सुनने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुये खाचरियावास ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि यदि कोई भूखा है तो उसके लिये रोजी-रोटी की व्यवस्था करे। यह ऐसी पहली सरकार है जो रोजी-रोटी देने की बजाय लोगों का रोजगार छीनकर उन्हें भूखों मरने के लिये मजबूर कर रही है। राज्य सरकार और जयपुर पुलिस ने अचानक बिना कोई समय दिये ऑटोचालकों के विरूद्ध तुगलकी फरमान जारी करते हुये ऑटो जब्त करने, उनसे चौथ वसूली करने की कार्यवाही शुरू कर दी है. जो पूरी तरह से गैर-कानूनी और जनविरोधी है। हालात बहुत खराब हैं, जयपुर के सभी थाने जब्त ऑटो से भरे पडे हैं, जयपुर में लगभग 30 हजार ऑटो चलते हैं, इन ऑटो से हजारों परिवारों का पेट भरता है, नोटबंदी के बाद वैसे ही लोगों के पास रोजगार नहीं है, ऐसे में 15 रूपये फ ीस को बढ़ाकर 1500 रूपये कर चुकी है जो अचानक बढ़ाने से ऑटोचालकों के सामने भारी समस्या उत्पन्न हो गई। हजारों ऑटोचालकों के साथ मुख्यमंत्री निवास और जयपुर पुलिस कमिश्नर का घेराव किया जायेगा। ऑटोचालक अपने अधिकारों के लिये बडा आंदोलन करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। धरने में एक दर्जन से अधिक ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारी और सैकड़ों ऑटोचालक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY