mahesh sharma jail jaipur acb rajasthan
Compounder Mahesh Sharma sent to jail including family, property over income

-आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नर्सिंग स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व कंसलटेंट महेशचंद शर्मा व उनके परिवार सहित 6 जनों को गिरफ्तार किया है। महेशचंद शर्मा ने अपने व परिवार के नाम से कई अवैध बेनामी संपत्ति बना रखी थी। एसीबी ने सभी को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको 31 अगस्त तक जेल भ्ोज दिया है। एसीबी ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अदालत में चालान भी पेश कर दिया है। एसीबी पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेशचंद शर्मा पुत्र हटीलाराम शर्मा निवासी 698 विद्युत नगर क्वींस रोड, वैशाली नगर हाल आरएजी अस्पताल शिप्रापथ, पत्नी मीना देवी शर्मा, बेटा डॉक्टर मोहित शर्मा, डॉक्टर अंकित शर्मा निवासी 92 एवरेस्ट विहार किंग्स रोड, जयपुर व उनके बहनोई सुमेरचंद (65) पुत्र रामजीलाल निवासी रूधापुरा, करौली हाल परसराम कालोनी हिंडौन करौली, ससुर राध्ोश्याम (78) पुत्र स्वं प्रभुदयाल शर्मा निवासी बीजलवाड़ा टोडाभीम करौली हैं।

महेश चंद शर्मा कॉलेज आफ नर्सिंग जयपुर में नर्सिंग ट्यूटर व नर्सिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में पूर्व कंसलटेंट रहे थ्ो। उन्होंने बताया कि 29 जून 2०13 को धनवन्तरी इंस्टीटयूट ऑफ पैरा मेडिकल सांइस, जयपुर में संचालित जीएनएम कोर्स को आईएनसी नई दिल्ली की इंटरनेट सूची में शामिल करने पर डॉ.राजंेद्र प्रसाद सैनी से 5 लाख की रिश्वत लेते हुए महेशचंद शर्मा व दलाल राजेंद्र प्रसाद सैनी को गिरफ्तार किया था। रिश्वत के मामले में महेशचंद शर्मा सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा हो गया था। इसके बाद एसीबी ने जांच शुरू की तो महेश शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर मामला दर्ज किया गया था।

-बैंक लॉकर में मिले बेनामी संपत्ति के दस्तावेज
एसीबी ने टेàप की कार्रवाई के बाद 29 जून 2०13 को महेशचंद शर्मा के मकान की तलाशी ली व बैंक लॉकर चैक किए तो कई बेनामी संपत्ति व प्रोपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए। एसीबी ने कुल संपति का आकलन किया तो 2,84,83,०76 रुपए की संपत्ति पाई गई। इसके बाद एसीबी ने उनकी व उनके परिजनों की संपत्ति का आकलन किया तो 11,86,18,533 रुपए व खुद महेश चंद शर्मा की आय से अधिक अवैध संपत्ति 1०,6०,1०,743 रुपए पाई गई। महेश चंद शर्मा की जब पूरी संपत्ति का आकलन किया गया तो वह 372.18 प्रतिशत अधिक संपति पाई गई। एसीबी ने पूरे मामले की जांच करते हुए परिवार के 4 सदस्यों सहित बहनोई व ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY