– जैसलमेर के लिए राहत सामग्री का वाहन रवाना किया
जयपुर। राजस्थान के पांच जिलों में बाढ़ के हालात को देखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने इन जिलों के प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भेजेगी। लोगों को राहत देने का जिम्मा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने संभाला है। प्रकोष्ठ की ओर से पहला राहत सामग्री से भरा वाहन जैसलमेर के गुढ़ामलानी भेजा गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी विवेक बंसल, पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने अनाज, दाल समेत जरुरी सामान का वाहन रवाना किया। इसी तरह दूसरे प्रभावित जिलों व क्षेत्रों में भी कांग्रेस राहत सामग्री भेजेगी। अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पंकज शर्मा काकू ने बताया कि पीसीसी चीफ सचिन पायलट के निर्देशानुसार बाढ़ से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का अभियान शुरु कर दिया है। प्रकोष्ठ की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाए जाएंगे। राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जल्द ही जालौर, सिरोही में भी राहत सामग्री खेप भेजी जाएगी। राहत सामग्री का वाहन रवाना करने के दौरान जयपुर प्रभारी मास्टर भंवरलाल मेघवाल, डॉक्टर हरिसिंह, अजीत सिंह, संगीता गर्ग, अश्क अली टांक, प्रशांत शर्मा, मुरारी लाल मीना, रमा बजाज, शारदा शर्मा, गिरिराज गर्ग, महेन्द्र सिंह रलावता, मुमताज मसीह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY