sanyam lodha
sanyam lodha

सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कृषि बीमा करने वाली कम्पनीया अरबो रूपये का मुनाफा कमाकर मालामाल हो रही हैं और किसान अपनी रोजी रोटी के लिए जरूरी संसाधन भी नहीं जुटा पा रहा है। खाद-बीज, किटनाशक दवाईया कृषि संयत्र, कृषि औजार बनाने वाले और बेचने वाले कमाई के रिकार्ड कायम कर रहे है और किसान को मिलने वाला फसल का मूल्य लगातार गिर रहा है। हम केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नितियों की घोर भत्र्सना करते है। साथ ही चेतावनी दी कि किसानों की समस्याओं का 10 दिन के भीतर निस्तारण नहीं किया गया तो कांग्रेस सिरोही कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कृषि बीमा करने वाली कम्पनीया अरबो रूपये का मुनाफा कमाकर मालामाल हो रही हैं और किसान अपनी रोजी रोटी के लिए जरूरी संसाधन भी नहीं जुटा पा रहा है। खाद-बीज, किटनाशक दवाईया कृषि संयत्र, कृषि औजार बनाने वाले और बेचने वाले कमाई के रिकार्ड कायम कर रहे है और किसान को मिलने वाला फसल का मूल्य लगातार गिर रहा है।

हम केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नितियों की घोर भत्र्सना करते है। साथ ही चेतावनी दी कि किसानों की समस्याओं का 10 दिन के भीतर निस्तारण नहीं किया गया तो कांग्रेस सिरोही कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी।  लोढ़ा यहां अनादरा चैराहा स्थित सुनहरी गुंज में कांग्रेंस कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि वसुन्धरा राजे ने किसानों को सुराज संकल्प यात्रा में- 2013 में 12 घण्टे कृषि बिजली देने का वायदा किया था लेकिन आज 05 घण्टे भी नहीं मिल रही है। उन्होने बुंद बुंद सिंचाई के कृषि कनेक्शन पर गत 02 वर्षो से लगे प्रतिबन्ध को तत्काल हटाने की मांग की। इसी तरह सामान्य श्रेणी के कृषि कनेक्शन में फरवरी 2010 के बाद की एक भी पत्रावली का मांग पत्र जारी नहीं किया गया है। लोढा ने 2014 तक किसानों के आवेदनों के कृषि कनेक्शनों के मांग पत्र जारी करने का राज्य सरकार से आग्रह किया। उन्होने ग्रामीण ढ़ाणियों व शहरी क्षेत्रो में लम्बी घरेलु कनेक्शन की पत्रावलीयों को भी शीघ्र पूर्ण कर कनेक्शन जारी करने की मांग की। इसी तरह किसानों के खेतों की फैन्सिंग कराने का जो वायदा किया था वो भी तुरन्त पुुरा करना चाहिए।

पूर्व विधायक ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के साथ भाजपा के शासन में अमानवीय घटनाएं बढी हैं वहीं देश के महान सपूतो की प्रतिमाएं भी आज सुरक्षित नहीं रही हैं पिछले दिनों जिले के पाडीव गांव में बाबा साहब भीमराम अम्बेड़कर की प्रतिमा पर कालिख पौतने की घटना की कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है। लोढ़ा ने कहा कि राज्य की वसुन्धरा सरकार कानून में संशोधन करके इस तरह के प्रावधान करना चाहती हैं जिससे देश में लोगो के स्वायत्ता का हनन हो ओर अफसर शाही हावी होकर उनके खिलाफ बोलने वालों को प्रताड़ित कर सकें। जब कानून विधान सभा मंे पारित नहीं हो सका तो अध्यादेश के जरिये इसे लागु करने का प्रयास कर रही हैं जिसका हर वर्ग को विरोध करना चाहिए। उन्होने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा चुनावों के दौरान किये गये वायदों की खुलकर चर्चा करनी चाहिए और भाजपायीयों से पुछना चाहिए कि महंगाई, राममंदिर, किसानों की हालत में सुधार सहित हर वर्ष एक करोड़ लोगों को नौकरीया देने जैसे मुद्दो का क्या हुआ अगर ये नहीं कर सकते तो राज में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कृषि भूमियों पर होटल, स्कूल, अस्पताल बनाकर तथा भाजपा कार्यालय के लिए मास्टर प्लान में परिवर्तन कर करोड़ों की जमीन कोडियों मंे लेने जैसे निर्णय कर लोगों की जमीन की खुली लुट का खेल खेल रहे है।  पिण्ड़वाड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश रावल ने कहा कि फसल की पैदावार का उचित दाम मिलना चाहिए। अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गलबाराम गोयल ने अनाज भण्डारण की व्यवस्था तथा अतिवृष्टि में किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, अचलाराम माली ने किसानों को बिना किसी रूकावट के बिजली आपूर्ति करने, पंचायत समिति सदस्य जयेश पटेल ने सरूपगंज में बंद पडी कृषि मण्डी शुरू करने, वरिष्ठ कांग्रेसी जैसाराम मेघवाल ने गेहलोत सरकार की तर्ज पर सहकारी समितियों से बिना ब्याज डेढ लाख का ऋण देने जैसे मुद्दो पर अपने विचार रखे।

बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस उपाध्यक्ष खिमसिंह परमार, महामंत्री ईश्वर पुरोहित, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निम्बाराम गरासिया, महेशदान चारण ने भी बिजली सहित अन्य समस्याओं पर अपने विचार रखे। बैठक में जिला कांग्रेस महामंत्री हमीद कुरैशी, महामंत्री भगवतसिंह देवडा, महिला कांग्रेस शिवगंज ब्लाॅक अध्यक्ष आरती राणा, सरपंच जब्बरसिंह देवड़ा तंवरी, पूर्व सरपंच जब्बरसिंह खाम्बल, ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारी छगन सुथार, सीता पुरोहित, जिला उपभोक्ता भण्ड़ार के अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरण, जिला कांग्रेस सचिव बाबू उर्फ मुख्तियार खांन, एन.एस.यू.आई. के दशरथ नरूका, राजेन्द्रसिंह जाखोडा, सादिक खांन, सिरोही नगर परिषद् में नेता प्रतिपक्ष ईश्वरसिंह डाबी, पार्षद गोपी मेघवाल, नेनाराम माली, तलसाराम राणा, मुस्ताक रामपुरा, सरफराज खांन, धीराराम देवासी, हनुमन्तसिंह देवड़ा, ईश्वरसिंह सिसोदिया, शिवगंज नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पुखराज परिहार, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्रभाई जैन, प्रवीण रावल, साजिद उर्फ राजु, युवा कांग्रेस आबू पिण्ड़वाड़ा विधानसभा अध्यक्ष अजरूदीन मेमन, दरजाराम भील, मगनलाल मेघवाल, उपप्रधान मोटाराम देवासी सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी एवम् जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY