– जयपुर के सेन्ट्रल पार्क के सामने हुई घटना, एक्सीडेंट के बाद दिखाया रौब
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में शराब के नशे में कार चला रही महिला सीए ने पुलिस चेतक जीप के टक्कर मार दी। महिला सीए अपने दोस्त के साथ कार में थी। टक्कर से जीप में बैठे एक सिपाही को चोटें आई है और जीप व कार क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद महिला सीए ने रौब दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जांच करवाई, जिसमें वह और उसका दोस्त शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने इस मामले में सीए सलोनी मित्तल और उसके दोस्त अविनाश नायर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात सेन्ट्रल पार्क के पास पृथ्वीराज रोड पर पुलिस चेतक जीप खडी थी।
यह चेतक अशोक नगर थाने की है। तब चेतक नाकेबंदी पर थी। इसे कांस्टेबल सीताराम चला रहे थे। जीप सेन्ट्रल पार्क के गेट तीन की तरफ बढ़ रही थी, तभी पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से सीताराम के गंभीर चोट आई। सूचना पर दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही सीताराम को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कार चालक सलोनी मित्तल व अविनाश को लेकर अशोक नगर थाने पहुंची। वहां भी दोनों जमकर पुलिसकर्मियों से बहस की। अपने रुतबे का रौब दिखाया। दोनों शराब पीए हुए थे। पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया तो उनके शराब पीने की रिपोर्ट आई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY