Stock-market

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया। वाहनों कंपनियों के बिक्री आंकड़े स्थिर रहने तथा निवेशकों के फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणाम को देखते हुये सतर्कता दिखाने से बाजार में गिरावट आई।

अमेरिकी केंद्रीय बैक ने अपनी दो दिन की नीतिगत बैठक के बाद ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। हालांकि, फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। बाजार का ध्यान अब इस बात पर है कि फेडरल रिजर्व का नया प्रमुख कौन होगा। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने दवा कंपनियों के खिलाफ जेनेरिक दवाओं के दाम में साठगांठ की शिकायत पर अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है, जिसे लेकर निवेशक चिंतित हैं।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज एक समय 33,657.57 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद नीचे आया और अंत में 27.05 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 33,573.22 अंक पर बंद हुआ। कल के कारोबार में सेंसेक्स 387 अंक की बढ़त के साथ 33,600.27 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 16.70 अंक या 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 10,423.80 अंक पर बंद हुआ। कल यह 10,440.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

कई बड़ी कंपनियों के नरम तिमाही नतीजों तथा वाहन कंपनियों के अक्तूबर माह के उम्मीद से कमजोर यानी एक अंकीय वृद्धि के आंकड़ों से निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ा है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘सुस्त कारखाना गतिविधियों तथा वाहन कंपनियों के नरम बिक्री आंकड़ों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। लेकिन एफडीए के सकारात्मक रुख से फार्मा कंपनियों के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ, जिससे बाजार की गिरावट सीमित रही। अब निवेशकों की निगाह फेडरल रिजर्व के नए प्रमुख पर होगी, जिनके नाम की अभी घोषणा होनी है।’’ हीरो मोटोकार्प का शेयर सबसे अधिक 2.19 प्रतिशत टूटकर 3,733.05 रुपये पर आ गया। आईटीसी का शेयर 1.52 प्रतिशत के नुकसान से 265.60 रुपये रह गया। ओएनजीसी, एसबीआई हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर 1.52 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं दूसरी ओर ल्यूपिन, सनफार्मा, पावर ग्रिड और डॉ रेड्डीज के शेयर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने डिविस लैब के विशाखापट्टनम संयंत्र की यूनिट दो पर लागू आयात अलर्ट को वापस ले लिया है। इससे कंपनी का शेयर 16.73 प्रतिशत चढ़ गया।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 1,038.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 667.91 करोड़ रुपये की बिकवाली की। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। यूरोपीय शेयर शुरुआती कारोबार में नीचे चल रहे थे। घरेलू बाजार में बीएसई के एफएमसीजीर, वाहन, तेल एवं गैस खंडों के सूचकांक में 0.93 प्रतिशत की गिरावट आई। मिडकैप में 0.47 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 0.41 प्रतिशत का लाभ रहा।

LEAVE A REPLY