Stock-market

मुंबई: अमेरिका के नये फेडरल रिजर्व प्रमुख के नाम की घोषणा के बाद बाजार में आज तेजी आयी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक रिकार्ड स्तर पर खुले। तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार 119.36 अंक या 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,692.58 अंक पर खुला। इससे पहले, कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकार्ड 33,657.57 अंक तक गया था।

सेंसेक्स में कल 27.05 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कल के मुकाबले 37.90 अंक या 0.36 प्रतिशत मजबूती के साथ उच्चतम स्तर 10,461.70 पर पहुंच गया। निफ्टी कल कारोबार के दौरान 10,453 अंक तक चला गया था। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख से बाजार को मजबूती मिली। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, डॉक्टर रेड्डीज और एसबीआई के शेयरों में 2.44 प्रतिशत तक का उछाल आया।

LEAVE A REPLY