– 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक जयपुर समेत प्रदेशभर में होंगे कार्यक्रम
जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ पर जश्न मनाएगी। 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक जयपुर समेत प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे। 17 दिसम्बर को गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होंगे। पूर्व संध्या पर 16 दिसम्बर की शाम जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर कल्चरल प्रोग्राम होंगे। रंगारंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान लाइव म्युजिक परफॉर्मेंस देंगी। खास बात यह है कि भारत जोड़ो यात्रा से निकलकर राहुल गांधी इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा समेत गहलोत मंत्रिपरिषद सदस्य और पीसीसी पदाधिकारी प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे। 17 दिसम्बर को भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकाली जाएगी। राहुल गांधी का दौसा जिले में प्रेस कांफ्रेंस करने का कार्यक्रम बना है। सीएम अशोक गहलोत भी 17 दिसम्बर को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सरकार के 4 साल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सरकार की ओर से भी प्रेस वार्ता की जाएंगी। 17 से 28 दिसंबर तक राजस्थान के सभी जिलों में प्रोग्राम होंगे। जिसमें कांग्रेस सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और 4 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर मंत्री-विधायक जाएंगे। विकास के कामों को गांव-ढाणी तक पहुंचाया जाएगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर्स और विभागों के सचिवों को अलग-अलग आदेश जारी कर 4 साल के प्रोग्राम की तैयारियां करने को कहा है। 17 दिसंबर को जयपुर में जवाहर कला केंद्र में विकास प्रदर्शनी की शुरुआत होगी। सरकार 28 दिसंबर तक 28 विभागों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएगी। इसमें श्रम और रोजगार विभाग, खान और पेट्रोलियम विभाग, यूडीएच, ग्रामीण विकास-पंचायतीराज विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना-प्रौद्योगिकी विभा, कृषि, पीएचईडी, शिक्षा, उद्योग, पीडब्लूडी, स्वायत्त शासन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, मेडिकल एंड हेल्थ, बिजली, सहकारिकता, महिला और बाल विकास, जेडीए, नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर, आवासन मंडल, वन विभाग, खाद्य विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, गृह विभाग, परिवहन विभाग, प्लानिंग डिपार्टमेंट, पशुपालन विभाग के तहत विकास कार्यों और उपलब्धियों को बताया जाएगा। गहलोत सरकार करीब 29 फ्लैगशिप योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएगी। पिछले 4 साल के कार्यकाल में इन योजनाओं में हुए काम और लोगों को पहुंचाए गए फायदे भी गिनाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मॉडल स्टेट राजस्थान और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर क्विज और वाद विवाद प्रतियोगिताएं करवाएगी। बच्चों की उम्र, क्लास के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी बनाकर दोनों सब्जेक्ट पर निबंध प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी जिला प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिला मुख्यालय पर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी में सभी प्रमुख विभागों की ओर से जिले में कराए गए विकास कार्यों को दिखाया जाएगा। विकास के कामों से लोगों को मिले फायदे के आंकड़े भी बताए जाएंगे। 3 दिन तक जिले के प्रभारी मंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर उपलब्धियां बताएंगे। राजस्थान की 11 हजार 283 ग्राम पंचायतों में 22 से 28 दिसंबर तक ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। जिनमें जिला और ब्लॉक लेवल के अधिकारी ग्रामीणों को सरकारी फ्लैगशिप प्रोग्राम और स्कीम्स की जानकारी देंगे। लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा और सूचना जनसम्पर्क विभाग की प्रचार सामग्री भी बांटी जाएगी। सरकार किसानों और बेरोजगार युवाओं से भी संवाद कायम करेगी।

LEAVE A REPLY